राजनांदगांव में एक युवक को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। बसंतपुर पुलिस ने 21 वर्षीय करन नागपुरिया को गिरफ्तार किया है। जिसने महाराणा प्रताप चौक से आर.के. नगर चौक के बीच खतरनाक बाइक स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। साइबर सेल और बसंतपुर यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को आरोपी को उसकी डीयूके बाइक (CG-07-BW-8717) के साथ पकड़ा गया। थाने में लाकर युवक को फटकार लगाई गई और जुर्माना गया। 4,100 रुपए का जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट, तेज गति से वाहन चलाने, बिना नंबर और मौके पर कागजात पेश न करने के लिए युवक से कुल 4,100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यातायात नियमों का पालन करने की अपील बसंतपुर थाना और यातायात पुलिस ने इस घटना के बाद आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि ओवरस्पीड और स्टंटबाजी न करें, नियंत्रित गति में वाहन चलाएं और सुरक्षित रहें। स्टंटबाजी न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकती है।