पीवी सिंधु की साल 2021 में नेटवर्थ (कुल संपत्ति-कुल देनदारी=कुल नेटवर्थ)

पिछले साल तक सिंधु की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये थी. साल 2018 और 2019 में दुनिया की अग्रणी मैगजीन फोर्ब्स ने सिंधु को दुनिया की सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में जगह थी. 2018 में उनकी नेटवर्थ करीब 60 करोड़ और 2029 में करीब 40 करोड़ रुपये थी. मतलब एक साल में नटवर्थ में काफी कमी आयी थी. बहरहाल आज के समय यह करीब 72 करोड़ रुपये हो गयी है.

बड़े ब्रांड  हैं सिंधु के पास

वर्तमान में सिंधु के पास 13 से ज्यादा बड़े और मशहूर ब्रांड हैं, जिनके लिए वह विज्ञापन  करती हैं. सिंधु जेबीएल, ब्रिजस्टोन, टायर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, गैटोरेड, मूव, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, नोकिया, पैनासोनिक, स्टेफ्री शामिल हैं. साल 2017 में एक बड़े अखबार ने छापा था कि सिंधु प्रति ब्रांड कमाई में विराट कोहली से कुछ ही पीछे हैं. पीवी प्रति विज्ञापन के लिए सालाना 1 से लेकर 1.50 करोड़ रुपये तक वसूलती हैं और इस रकम में भी इजाफा हो सकता है. मतलब यह है कि सिंधु टीम इंडिया के कई नामी-गिरामी क्रिकेटरों से ज्यादा प्रति विज्ञापन की रकम वसूल रही हैं.

सालाना कमाई: 40, 86, 22, 367 INR

मासिक कमाई: 3, 40, 41, 863 INR

हफ्ते  की कमाई  : 78,58, 122 INR

प्रति दिन की कमाई: 15,71,624 INR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *