उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की बीच सड़क में कैब ड्राइवर को पीटती हुई नज़र आ रही है। यह मामला कृष्णा नगर इलाके का है। ट्विटर पर भी इस वीडियो को #ArrestLucknowGirl हैशटैग के साथ खूब ट्वीट किया जा रहा है। #ArrestLucknowGirl ट्रेंडिंग पर बना हुआ है।। इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर Megh Updates नाम के एक हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. इसमें कैप्शन लिखा “वायरल वीडियो: अवध क्रॉसिंग, लखनऊ, यूपी में एक लड़की लगातार एक व्यक्ति(कार के चालक) को पीट रही है.
फिर दूसरा ट्वीट किया गया और इसमें बताया गया कि “कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए व्यक्ति पर भी उसने अटैक किया जो इन अपडेटेड वीडियो में नजर आया है. इसमें लड़की को यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि कार ने उसे टक्कर मारी है.” लखनऊ पुलिस ने भी उस कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली जबकि गलती लड़की की थी कथित तौर पर महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैब वाले की कार ने की उसे टक्कर मार दी। लेकिन पूरी वीडियो देखे जाने पता चला की सिग्नल चालू होने पर भी लड़की सड़क में चल रही थी।
बचाने आए व्यक्ति को भी पीटा
वीडियो भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. कैब ड्राइवर को कैमरे के सामने कह रहा कि “प्लीज महिला पुलिस को फोन करें” कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए एक व्यक्ति ने जब लड़की को ड्राइवर पीटने से रोका तो लड़की ने उसको भी पीटा. यह पूछे जाने पर कि वह कैब ड्राइवर को क्यों पीट रही है, लड़की कहती है कि उसकी कार ने उसे टक्कर मारी है.ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करते नजर आ रहा है लेकिन महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही और उसका फोन भी तोड़ दिया. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोई लड़की यदि लड़के को पीटता तो फिर लोग क्या करते हैं?”
क्या है वायरल वीडियो का सच
ट्विटर पर ट्रेंड करे रहा हैशटैग #ArrestLucknowGirl वीडियो पूरी देखे तो साफ पता चलता है कैसे एक लड़की चालू सिग्नल में चलती गाड़ियों के बीच रोड क्रॉस कर रही होती है फिर एक एक कैब ड्राइवर के वाहन का सामने आ जाती है लेकिन कैब ड्राइवर पर ही आरोप लगाती है की उसने गाड़ी से टक्कर मरी और उसे पीटने लगती है। महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही साथ ही जो युवक बचाने आया उसे भी पीटने लगी। ट्विटर पर लोगों का कहना है की लड़की फेमिनिज़्म का गलत ही उपयोग कर रही है।