नारायणपुर| जिले के छोटेडोंगर मार्ग पर आमदई खदानों से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर धौड़ाई के पास नयापारा तालाब में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। बताया जाता है कि ओरछा तक सड़क के खराब होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते चले जा रहे हैं। वहीं आमदई खदानों से भी ट्रकों का रेला लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रकों के चलते सड़क खराब हो गई है।