भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,256 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,34,78,419 हो गई. वहीं उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,18,181 हो गई है, जो 1,823 दिनों बाद सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में संक्रमण से 295 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,133 हो गई.
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,977 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.72 प्रतिशत है.