एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच के खेमे की कानूनी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई करने जा रहा है.
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र की सियासत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, वो किसी से छिपा नहीं है. नतीजतन अभी भी एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे खेमे के बीच खींचतान का दौर जारी है. इस बीच खबर ये आ रही है कि महाराष्ट्र में शिंदे और उद्धव ठाकरे के खेमे के बीच की कानूनी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट 13 जनवरी को सुनवाई करेगा. इस मामले में उद्धव ठाकरे के खेमे की तरफ से जल्द सुनवाई की करने की मांग की गई है.
उन्होंने कहा, राज्य में असंवैधानिक तरीके से सरकार चलाई जा रही है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है. इस मामले में सुनवाई पांच जजों के संविधान पीठ को करनी हैं. दरअसल उद्धव ठाकरे के खेमे की ओर से देवदत्त कामत ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी. उन्होंने CJI की बेंच को बताया कि महाराष्ट्र में पूरी तरह असंवैधानिक तरीके से सरकार चल रही है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को जल्द सुनवाई करे.