बेटे और बहू ने बूढ़े मां-बाप के साथ मारपीट की. बेटे और बहू की प्रताड़ना से निराश बुजुर्ग दंपति पुलिस थाने और चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी वहां पर किसी ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद वे दोनों अंत में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे.
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को जब इन बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर उनके बेटे और बहू ने घर से बाहर निकाल दिया है. हड्डियों में अब इतनी जान नहीं है कि वे कुछ काम करके अपना पेट भर सकें, वे जायें तो आखिर कहां जाएं? बुजुर्ग दंपति की इस कहानी को सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर का दिल भी पसीज गया और वे खुद इन दोनों को साथ लेकर बेटे और बहू के घर पहुंच गए.
कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के पास जेके कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अनिल कुमार शर्मा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. उन्होंने कमिश्नर को बताया कि बेटे अभिषेक और बहू ने उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं उनके कमरे में ताला भी डाल दिया है. बुजुर्ग दंपति की कहानी सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर ने खुद ही बेटे और बहू को सबक सिखाया.