सही मॉइश्चराइजर चुनना अपने स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करना जरूरी होता है. ड्राई स्किन पर ऑयल बेस्ड क्रीम वाले मॉइश्चराइजर अच्छा असर दिखाते हैं. चेहरे पर मॉइश्चराइजर कितनी मात्रा में लगाया जा रहा है इसका ध्यान रखना भी जरूरी होता है.नेचुरल ऑयल्स आते हैं काम जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो वे रात के समय नेचुरल ऑयल्स को चेहरे पर लगाकर सो सकते हैं. आप रात के समय नारियल तेल (Coconut Oil) की 3 से 4 बूंदे चेहरे पर मल सकते हैं. स्किन पर बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल भी लगाया जा सकता है.
पर्याप्त मात्रा में पिएं पानी सर्दियों में अक्सर ही पानी की खपत कम हो जाती है. लेकिन, मौसम चाहे कोई भी हो पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी होता है. पानी की अगर भरपूर मात्रा ना ली जाए तो इसका असर त्वचा पर दिखने लगता है.
सनस्क्रीन लगाना ना भूलें चाहे आप बाहर निकलकर धूप लेते हों या घर में खिड़की से धूप आती हो, सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने से सूरज की हानिकारण किरणों से त्वचा बची रहती है और त्वचा पर निखार बना रहता है.