अंबिकापुर के अग्रसेन वार्ड में संचालित कास्मेटिक की दुकान में दो बार आगजनी की घटना हुई। दुकान में डीजल से भीगा कपड़ा डालकर आग लगाई गई थी। दूसरी बार आगजनी में दुकान में रखा करीब पांच लाख रुपये का सामान जल गया। पुलिस ने CCTV फूटेज की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ््तार किया है। मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अग्रसेन वार्ड निवासी प्रकाश चंद्र पांडेय के दुकान में 23 दिसंबर की रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। दुकान में आग लगा देख दुकान संचालक ने वार्ड के अन्य लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई। दुकान में आगजनी में दुकान में रखे पांच लाख रुपये के कास्मेटिक सामान सहित अन्य सामान जल गए थे। CCTV फूटेज में दिखे थे संदिग्ध
दुकान से आग बुझाने के बाद घटनास्थल पर डीजल से भरे दो बोतल मिले। आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज की जांच में एक संदिग्ध युवक मास्क पहनकर दुकान के पास आते-जाते दिखा। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया। जांच में तीन संदिग्ध युवक मामले में शामिल मिले। दूसरी बार लगाई आग, तीन गिरफ्तार
उक्त दुकान में 02 जनवरी की रात फिर से एक युवक ने पहुंचकर आग लगा दी। सीसी कैमरों की जांच में एक युवक दुकान तक आता दिखा। दुकान संचालक ने आसपासस के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी छोटू चौधरी (26) निवासी नवागढ़, तन्नू सोनवानी (26) निवासी नवागढ़ एवं समीर खान (19) निवासी नवागढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तीनों ने डीजल डालकर दुकान में दो बार आगजनी करना स्वीकार किया। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि मामले में पुलिस ने धारा 326 (जी) बीएनएव एक्त के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया। जमीन विवाद के कारण घटना
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर दुकान में आगजनी की घटना की है। मामले में अन्य युवकों की संलिप्तता भी है, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। अन्य संदिग्ध फरार बताए गए हैं।