भिलाई में छावनी पुलिस ने क्विक रिस्पांस देते हुए मोबाईल लूटकर भागे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने लूट के आरोपी जे. पवन उर्फ ब्रुसली और शेख अरमान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाईल फोन जप्त कर लिया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि छावनी थाना अंतर्गत कैंप 2 में सुन्दर टेंट हाऊस के पास शनिवार देर रात एक युवक से मोबाइल लूट की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां जाने पर बता चला कि बाइक CG 07 LY 2850 मे सवार ब्रुसली और शेख अरमान ने वारदात को अंजाम दिया है। जिस युवक का फोन लूटा गया उसका नाम संतोष बघेल है। उसने पुलिस को बताया कि जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे. बडे़साहब और शेख अरमान पिता शेख अब्दुल सत्तार निवासी सुन्दर नगर कैम्प 1 भिलाई बाइक से आए और उससे पैसों की मांग करने लगे। उसने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने उसकी जेब से फोन को छीन लिया और वहां भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम को भेजा। रविवार सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रुसली और शेख अरमान को पावर हाऊस रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है। पुलिस की टीम ने तुरंत घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से वारदात में उपयोग की गई बाइक और लूटा गया मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।