राजधानी रायपुर में मंदिरों से मूर्ति चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर तीन मंदिरों में इस वारदात को अंजाम दिया। मंदिरों में जब भक्त पहुंचे तब वहां से मूर्तियां गायब थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। यह मामला अभनपुर और विधानसभा थाना क्षेत्र का है। लाला राम साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने बताया कि बिरोदा मोड पानी टंकी के पास स्थित हनुमान मंदिर में गांव के लोग आरती पूजा पाठ करते हैं। 3 दिसंबर की रात जब पूजा के लिए पहुंचे तब वहां हनुमान जी की मूर्ति गायब थी। इसके अलावा एक मूर्ति से चांदी की आंख भी गायब था। जिसके बाद अभनपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। एक आरोपी गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा की मदद और मुखबिरों से जानकारी जुटाई। आरोपी की पहचान टिकरापारा निवासी सुरेन्द्र कुर्रे के रूप में हुईं। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके अलावा आरोपी ने विधानसभा इलाके के भी दो मंदिरों से शिवलिंग की चोरी की थी। पुलिस ने मूर्तियों का बरामद कर लिया है।