महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय पाटन दुर्ग के कुलपति का नाम तय होने में अभी कुछ और समय लगेगा। दरअसल, नवंबर में सर्च कमेटी बनी थी। इस कमेटी को कुलपति के लिए नामों का पैनल डेढ़ महीने में तैयार करना था। पिछले दिनों इस कमेटी को कुछ हफ्ते और दिए गए है। इस तरह से 17 जनवरी तक इन्हें तीन या पांच नामों का पैनल तैयार कर राज्यपाल के पास भेजना होगा। वहां से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी।छह-सात महीने पहले कुलपति डॉ. आरएस. कुरील को बर्खास्त किया गया था। इसके बाद से यहां कार्यवाहक कुलपति हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य के अन्य विवि जैसे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में कुलपति चयन के लिए प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में पहली बार है कुलपति चयन के लिए सर्च कमेटी उम्मीदवारों से इंटरेक्शन कर रही है। इसके अनुसार आवेदन के आधार पर जिन उम्मीदवारों को शार्ट लिस्ट हुए हैं, उन्हें सर्च कमेटी के सामने 7 मिनट का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देना होगा। हार्टीकल्चर यूनिवर्सिटी कुलपति के लिए शार्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इस संबंध में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पत्र गया था। इसमें कहा गया कि स्लाइड तैयार रखे और राजभवन सचिवालय रायपुर छत्तीसगढ़ में आगामी सूचना पर उपस्थित हो। इसके बाद से उम्मीदवार अपने बुलावे का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कुछ दिनों में इनका इंटरेक्शन होगा। जानकारी के मुताबिक हार्टीकल्चर यूनिवर्सिटी में कुलपति बनने के लिए 40 से अधिक आवेदन आए थे। सर्च कमेटी ने इनमें से 8 नाम को शॉर्ट लिस्ट किया है। इसमें से पांच नाम छत्तीसगढ़ और तीन दूसरे राज्य से है।