भिलाई । चलती गाड़ी से लोगों का मोबाइल लूटकर भागने वाले बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। टाउनशिप के ग्लोब चौक और जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में दो युवतियों से मोबाइल लूटने के बाद बदमाशों ने पावर हाउस चौक पर एक युवक से भी मोबाइल लूटा है।
इस बार बदमाश स्कूटी से पहुंचे थे। आशंका जताई जा रही है कि तीनों वारदातों को एक ही गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया है। तीसरी घटना में छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि केलाबाड़ी दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता मो. साहिल अशरफी रविवार को अपने दोस्त से मिलने के लिए खुर्सीपार आया था। जहां से वो पात करीब 10ः30 बजे वापस लौट रहा था। रास्ते में फोन आने पर पावर हाउस चौक के पास शिवम डेली नीड्स के खड़े होकर वो फोन पर बात करने लगा।
इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने दोनों बदमाशों का बैरागी मोहल्ला तक पीछा भी किया। लेकिन, दोनों आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद उसने छावनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
चलती गाड़ी से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों ने दो दिन में तीसरी वारदात को दिया अंजाम
चलती गाड़ी से लोगों का मोबाइल लूटकर भागने वाले बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। टाउनशिप के ग्लोब चौक और जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में दो युवतियों से मोबाइल लूटने के बाद बदमाशों ने पावर हाउस चौक पर एक युवक से भी मोबाइल लूटा है।
चलती गाड़ी से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों ने दो दिन में तीसरी वारदात को दिया अंजाम
भिलाई । चलती गाड़ी से लोगों का मोबाइल लूटकर भागने वाले बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीसरी वारदात को अंजाम दिया है। टाउनशिप के ग्लोब चौक और जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में दो युवतियों से मोबाइल लूटने के बाद बदमाशों ने पावर हाउस चौक पर एक युवक से भी मोबाइल लूटा है।
इस बार बदमाश स्कूटी से पहुंचे थे। आशंका जताई जा रही है कि तीनों वारदातों को एक ही गिरोह के बदमाशों ने अंजाम दिया है। तीसरी घटना में छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि केलाबाड़ी दुर्ग निवासी शिकायतकर्ता मो. साहिल अशरफी रविवार को अपने दोस्त से मिलने के लिए खुर्सीपार आया था। जहां से वो पात करीब 10ः30 बजे वापस लौट रहा था। रास्ते में फोन आने पर पावर हाउस चौक के पास शिवम डेली नीड्स के खड़े होकर वो फोन पर बात करने लगा।
इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने दोनों बदमाशों का बैरागी मोहल्ला तक पीछा भी किया। लेकिन, दोनों आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद उसने छावनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात को ग्लोब चौक के पास एक युवती इसी तरह की घटना का शिकार हुई थी। वहीं रविवार की शाम को हाउसिंग बोर्ड दुर्गा चौक के पास भी एक युवती से इसी तरह से लूट हुई थी। दो दिन के भीतर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।