क्राइम रिपोर्टर | भिलाई मेड़ेसरा स्थित बोथरा पेट्रोल पंप में बीती रात चार नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पंप में बाइक और स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के बहाने पहुंचे। इसके बाद कैबिन में घुसकर एयर गन और चाकू की नोक पर 28 हजार कैश और दो मोबाइल लूटकर भाग गए। पंप पर लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई। पुलिस ने धारा 309(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नंदिनी थाना पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के कैशियर छत्रपाल साहू (18 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि बीती शाम उसके साथ गोपाल साहू पेट्रोल पंप में डयूटी पर था। रात करीब 10 बजे पंप को बंदकर ऑफिस में वे लोग सो गए। देर रात करीब पौने एक बजे स्कूटी और बाइक से 4 लड़के आए और आवाज लगाने लगे। ऑफिस का दरवाजा खोलकर गोपाल ने पंप बंद होने की बात कही तो दो लड़कों ने हाथ मुक्का व डंडा से मारपीट की। अपने पास रखे चाकू और एयर गन को दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर आलमारी के लॉकर को तोड़कर लगभग 28 हजार कैश और उनके और गोपाल की जेब में रखे मोबाइल को छीनकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मैनेजर को दी।