छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को पेंड्रा इलाके में करीब 40 किलोमीटर के दायरे में घना कोहरा छाया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है, जिससे लोग दिन में भी वाहनों की लाइट का उपयोग कर रहे है। कोहरे के साथ सर्दी का सितम भी लगातार जारी है। पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अमरकंटक में पारा 5 डिग्री पहुंच गया है। ठंड से बचने लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। वही, अमरकंटक और मरवाही क्षेत्र के बंजारी घाट, करंगरा घाट, ज्वालेश्वर घाट में भी घने कोहरे की चादर बिछी हुई है। इन इलाकों में नए साल की शुरुआत से ही घने कोहरे की स्थिति है।