भास्कर न्यूज | बंडामुंडा बिसरा प्रखंड की कपाटमुंडा पंचायत क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय पल्ली सभा में ग्रामीणों के बीच मिलाजुला असर दिखा। लंबे समय से विवादों में घिरे ओढ़गा-डुमरता रेल लाइन दोहरीकरण कार्य में जारी जमीन विवाद को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन ने कपाटमुंडा और बारहावांस गांव में सभा का आयोजन किया था। पंचायत क्षेत्र के कपाटमुंडा में रविवार को आयोजित सभा को ग्रामीणों ने स्थगित कर दिया। सोमवार को बारहाबांस सरकारी हाई स्कूल के निकट राउरकेला उप जिलापाल विजय नायक के अगुवाई में आयोजित सभा में रेल लाइन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य संपन्न हुआ है। हालांकि दोनों ही दिन आयोजित सभा में मिलाजुला असर देखने को मिला। सोमवार के दिन आयोजित सभा के दौरान गांव के डेमे ओराम ने जिला प्रशासन पर गलत तरीके से सभा आयोजन करने का आरोप लगाया। ओराम ने कहा, सभा के नाम पर जिला प्रशासन आदिवासियों की जमीन को जबरन लूटने की योजना बना रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के नीतियों का निंदा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन जो रुख अपना रहे है, उस पर आदिवासियों के पास आंदोलन करने के सिवाए कोई रास्ता नहीं है। जमीन हमारी है हम जिस तरह चाहे इस जमीन को इस्तेमाल कर सकते हैं। नायक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पल्ली सभा में स्थानीय ग्रामीणों ने उन्नतीकरण कार्य के पक्ष में होने की सहमति देते हुए लगभग ग्रामीण प्रशासन के साथ है।