राजनांदगांव| खैरागढ़ में शराब दुकान के पास तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बरेठपारा निवासी आरोपी नरेश रजक शराब दुकान के पास तलवार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।