भास्कर न्यूज| मालखरौदा सुशासन दिवस पर विकासखंड स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत मालखरौदा के सभागार कक्ष में भाजपा के जिला महामंत्री रंजीत अजगल्ले के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। इस दौरान अजगल्ले ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जैसे धान खरीदी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि पर दिए जा रहे सहयोग के बारे में किसानों को संबोधित किया। भाजपा अध्यक्ष चंद्रकुमार चंद्रा ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, किसान उन्नति योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में किसानों को बताया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड मालखरौदा वतन जाधव ने किसानों को विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान खरीदी अंतर्गत कृषक उन्नति योजना द्वारा किसानों को बोनस राशि वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, दलहन तिलहन योजना, द्वि-फसलीय की जानकारी दी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *