संसद में ओबीसी संशोधन बिल पास हो चुका है। इस बिल के पास होने के बाद राज्यों के पास ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का अधिकार हो गया है। वहीं अब योगी सरकार इस अधिकार का जल्द से जल्द उपयोग करने वाले हैं।बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश की 39 जातियों को ओबीसी में शामिल करने की तैयारी में हैं। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव की आहट को देखते हुए जल्द ही प्रदेश की कई जातियों को ओबीसी का दर्जा दे सकते हैं।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ योगी सरकार से सिफारिश करने का फैसला लिया है। वहीं योगी सरकार की लिस्ट में वैश्य, दोहर, अयोध्यावासी वैश्य, बरनवाल, कमलापुरी वैश्य, मुस्लिम भट, केसरवानी वैश्य, बगवां, भट्ट, उमर बनिया, महौर वैश्य, हिंदू भाट, गोरिया, बॉट, पंवरिया, जायस्वर राजपूत, भूटिया, रूहेला, अग्रहरि, दोसर, मुस्लिम शाह, मुस्लिक कायस्थ, हिंदू कायस्थ, कोर क्षत्रिय राजपूत, उमरिया, नोवाना जातियों के नाम शामिल है।
इसके अलावा ओबीसी में शामिल जिन जातियों को सर्वे होगा उमनें खार राजपूत, पोरवाल, विश्नोई, पुरुवर, कुंदर खराड़ी, बिनौधिया वैश्य, माननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य, गढ़ैया, राधेड़ी, पिठबाज जातियों के नाम शामिल है। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर ओबीसी बिल पास कर बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। फिलहाल देखना होगा कि बीजेपी को इस फैसले का चुनाव में कितना फायदा मिलता है।