भिलाई में सुपेला थाना अंतर्गत स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में एक 17-18 शाल की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि अवंतीबाई चौक पाकीजा पान पैलेस कुरुद रोड कोहका में एक लड़की ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को वहां भेजा गया। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच परड़ताल की। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती का शव नीचे बिस्तर पर लिटाया गया था। पूछताछ में पता लड़की का नाम खालिदा खातून पिता इरफान उल्ला है। परिजनों ने बताया कि उसने रात 9 के करीब कमरे में जाकर चुन्नी के जरिए पंखे के हुक से फांसी लगा ली है। इसके बाद तुरंत शव को सुपेला अस्पताल ले जाया गया। सुपेला अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित किया फिर शव को मरचुरी में रखवा दिया गया। सुबह 11 बजे मरचुरी में लड़की के शव का पीएम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसके लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। लड़की की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।