बिलासपुर में घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी, व्यावसायिक उपयोग और अवैध रिफिलिंग पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गैस की अफरातफरी करने वाले शारदा गैस एजेंसी के संचालक और कर्मचारी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने संचालक सुभाष जायसवाल और कर्मचारी लव यादव के खिलाफ एफआईआर की है। बता दें कि खाद्य विभाग ने छापेमारी के दौरान संचालक के अवैध काउंटर से 30 गैस सिलेंडर बरामद किया था। दरअसल, खाद्य विभाग को शहर में घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफलिंग और कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने बीते दिनों मंगला के महामाया पार्क कालोनी में शारदा गैस एजेंसी में छापेमारी की थी। जांच के दौरान यहां एक अनाधिकृत काउंटर बनाकर इंडेन कंपनी के गैस सिलिंडर बेचे जा रहे थे। टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 30 गैस सिलेंडर जब्त किया था। कालाबाजारी रोकने खाद्य विभाग ने कराया एफआईआर
खाद्य विभाग की ओर से पुलिस को बताया कि गैस कंपनी ने इस काउंटर को शुरू करने के लिए किसी भी एजेंसी को अनुमति नहीं दी थी। विभाग की टीम ने काउंटर पर काम कर रहे कर्मचारी लव यादव से सिलिंडरों के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे। इस पर वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए मौके से 18 खाली घरेलू गैस सिलिंडर और 12 भरे हुए घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए। कार्रवाई के बाद विभाग की ओर से मंगलवार को जांच प्रतिवेदन के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एजेंसी के संचालक सुभाष जायसवाल और कर्मचारी लव यादव के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम तीन और सात के तहत जुर्म दर्ज किया है। हादसे के बाद विभाग ने लिया एक्शन
शहर में गैस के अवैध रिफिलिंग करने वाले सक्रिय हैं। सरकंडा क्षेत्र में बीते दिनों अवैध रिफिलिंग के दौरान बलदाऊ किचन केयर दुकान में हुए हादसे में दो लोग झुलस गए। इसमें 14 साल के किशोर की स्थिति गंभीर है। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। मामले में किचन वेयर सर्विसिंग सेंटर के मालिक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। हादसे के बाद अब गैस एजेंसी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।