छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पांचवें मंजिल से एक इंजीनियरिंग नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह भिलाई का रहने वाला था। लिफ्ट मरम्मत के काम से जगदलपुर आया हुआ था। यह सुसाइड है, या फिर मारकर लाश नीचे फेंकी गई है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इंजीनियर का नाम अंकित पॉल बताया जा रहा है। अंकित पिछले 3 सालों से सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहा था। वहीं रात में वह 5वीं मंजिल की बालकनी से सीधे नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस की टीम को दी। जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जांच कर रही पुलिस पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस उस इलाके में लगे CCTV कैमरे भी खंगाल रही है। साथ ही जिस कमरे में वह रहता था वहां की भी तलाश कर मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।