मनेंद्रगढ़ में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है जो जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। नई समय-सारिणी के मुताबिक, दो पालियों में चलने वाले स्कूलों की पहली पाली सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली दोपहर 12:45 से शाम 4:15 बजे तक संचालित होगी। जो स्कूल एक पाली में चलते हैं, वे सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। यह व्यवस्था 8 फरवरी तक प्रभावी रहेगी। बता दें कि यह व्यवस्था पहले 31 जनवरी तक लागू थी, लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से इस नई समय-सारिणी का कड़ाई से पालन करने को कहा है।