भास्कर न्यूज | कांकेर शहर के नया बस स्टैंड में अव्यवस्था का आलम है। नया बस स्टैंड में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बस स्टैंड परिसर ही नहीं यात्री प्रतीक्षालय में भी मवेशियों का जमावड़ा रहता है। नया बस स्टैंड की नालियों में गंदगी पसरी हुई है। यात्री प्रतीक्षालय में लगी कुर्सियां टूट गई है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया वाटर कूलर सालों से खराब पड़ा है। शहर के नया बस स्टैंड परिसर में जगह जगह गड्ढ़े हो गए हैं। गड्ढों के कारण दुर्घटना की संभावना रहती है। नया बस स्टैंड में गड्ढ़ों के साथ मवेशियों का झुंड खड़ा रहता है। कई बार मवेशी बस के सामने खड़े हो जाते हैं। नया बस स्टैंड में गंदगी का आलम है। वाटर कूलर यहां लगा है, जो लंबे समय से खराब पड़ा है। वाटर कूलर के आसपास बहुत ज्यादा गंदगी है। गुटखा की पीकों से पूरी दीवार रंग गई है। नया बस स्टैंड की नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में 10 पंखे लगे हैं, जिसमें दो ही चालू हालत में हैं। कुछ पंखे को तो नगरपालिका ने मरम्मत के नाम पर निकलवाए, लेकिन सुधार कर वापस नहीं लगाया। कुर्सियां टूट गई है। पार्किग की सुविधा भी नहीं है। नया बस स्टैंड पहुंचने वाले लोग वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़े करते हैं। बस स्टैंड में लगाई गई कुर्सियां टूट रही। व्यवस्था में सुधार होना चाहिए एमजी वार्ड के रिंकु साहू, शांतिनगर के नसीम खान, मांझापारा के कमलेश सरकार ने कहा नया बसस्टैंड में गड्ढ़ों के साथ मवेशियों के कारण परेशानी बढ़ गई है। बुकिंग एजेंट विकास सोनवानी, राधे कोमरा ने कहा बस स्टैंड में नियमित सफाई नहीं हो रही है। नाली पूरी तरह से भरी है। मवेशियों के कारण सभी को परेशानी हो रही है।