कांकेर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर और उप निरीक्षक रामकुमार साव पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पूर्व प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि FIR दर्ज करने के लिए दोनों अधिकारियों ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी है। मामला पूर्व प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह के बेटे प्रवीण प्रताप सिंह से जुड़ा है, जिन्होंने रायपुर के एक व्यक्ति राजू नायडू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, प्रवीण ने शराब का ठेका दिलवाने के लिए राजू नायडू को 60 लाख रुपए दिए थे। ठेका तो नहीं मिला और अब तक पैसे भी पूरी तरह वापस नहीं किए गए हैं। आरपी सिंह के मुताबिक, जब उनका बेटा थाने गया तो उप निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज नहीं की और थाना प्रभारी से अकेले में मिलने को कहा। बाद में बेटे ने बताया कि अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की है। पूर्व प्रभारी का आरोप है कि अधिकारियों ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पैसा वसूलने की जिम्मेदारी शिकायतकर्ता की होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब शिकायतकर्ता से इतनी रकम मांगी जा रही है, तो आरोपी से कितने पैसे मांगे जाएंगे। SP इंदिरा कल्याण एलिसेला का कहना है कि उन्हें जनाकारी मिली है की भूतपूर्व निरीक्षक ने थाना में रिश्वत की मांग की गई है। प्रथम दृष्टिया मामला लेनदेन का है, इसलिए अब तक एफआईआर नहीं किए जाने का पता चला है। इस संबंध में फाइल मंगवाई गई है और गंभीर रूप से जांच के कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।