भास्कर न्यूज | राजनांदगांव निकाय व पंचायत चुनाव में भाजपा युवा मोर्चा विंग ने युवाओं को मौका देने की मांग की है। इसे लेकर युवा मोर्चा ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। गाड़ियों से काफिला रायपुर पहुंचा। जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मिलकर युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह की अगुवाई में मोर्चा के 300 से अधिक पदाधिकारी रायपुर पहुंचे। पदाधिकारियों ने विस अध्यक्ष डॉ. सिंह और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह से मिलकर कहा कि निकाय व पंचायत चुनाव में हर वर्ग को आरक्षण के तहत मौका दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए भी काफी संख्या में सीट आरक्षित है। लेकिन क्षमतावान युवाओं को मौके कम ही मिलते हैं। मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि निकाय चुनाव व पंचायत युवा में संगठन के ऊर्जावान और सक्रिय युवाओं को भी मौका दिया जाए। उन्होंने युवाओं के लिए सीट निर्धारित कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनाव में अवसर प्रदान करने की मांग की। जिलाध्यक्ष मोन बहादुर सिंह ने कहा कि हर चुनाव में युवा मोर्चा की टीम पूरे जोश से संगठन का काम करती है। इस बार युवा मोर्चा से भी चुनावों में प्रत्याशी तय किया जाना चाहिए। मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। तीन दिन में 107 नामांकन खरीदे, सिर्फ दो जमा हुए इधर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ नामांकन फार्म लेने भी होड़ मची है। तीन दिनों में 107 नामांकन फार्म लिए जा चुके हैं। इसमें 97 फार्म पार्षद पद के लिए खरीदे गए हैं, वहीं 10 नामांकन फार्म महापौर अभ्यर्थियों ने लिया है। अब तक 1 नामांकन पार्षद और 1 नामांकन महापौर के लिए जमा हुआ है। इधर जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि शनिवार को भी नामांकन फार्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।