छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के चोढ़ा में निजी भूमि पर एक हाॅल बनाकर चर्च के रूप में उसका इस्तेमाल किया जा रहा था। धार्मिक सभा भी वहां बीच-बीच में चल रही थी। हिंदू संगठन ने इसका विरोध किया था। आज उस हाॅल को भूस्वामी ने दोनों पक्षो की सहमति के बाद तोड़वा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चोढ़ा में 2 जनवरी को हिंदु संगठन के लोगों ने उस हाॅल को तोड़ने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अमला मौजूद था और हाॅल को मुन्ना सारथी से खाली कराया गया। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने उस पर गंगाजल छिड़क कर व दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान बनाया था। आज उस हाॅल को भूस्वामी संतोष राठिया ने हाॅल बनाने वाले मुन्ना सारथी की पत्नी चंद्रिका सारथी की सहमति से तोड़वा दिया। दोनों ने स्टाम्प पेपर पर सहमति जतायी और किसी को कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही है। 2 साल से बना रखा था हाॅल
हिंदू संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि करीब 2 साल से मुन्ना सारथी संतोष राठिया की निजी भूमि पर हाॅल बना रखा था। पिछले दिनों पता चला कि उसे चर्च की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इसका विरोध किया गया था और आज सरपंच, पंच व दोनों पक्षो की सहमति के बाद संतोष राठिया ने हाॅल को जेसीबी से तोड़वा दिया।