छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने के गंभीर मामले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कार्रवाई की है। जिला संयुक्त कार्यालय परिसर में 13 विभागों के प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरेला टिकरकला छात्रावास भवन में स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराए जाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लिया। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह कृत्य गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है और संबंधित अधिकारियों को इस पर जल्द से जल्द जवाब देने को कहा गया है। इससे पहले भी कलेक्टर मंडावी ने प्रशासनिक अनुशासन को लेकर सख्त रुख अपनाया था। पिछले सप्ताह उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय में समय पर कार्यालय नहीं खुलने पर औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *