जांजगीर-चांपा जिले के बोरदा फाल एक किसान की तैरती हुई लाश मिली है। मृतक शनिवार को अपने खेत में सिंचाई के लिए नहर से पानी छोड़ने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। खोजबीन के बाद सोमवार सुबह नहर में तैरता हुआ शव मिला। शिवरीनारायण थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान रहौद निवासी जय कुमार गोड (38) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और पेट से पानी निकला हुआ है। पुलिस ने जांच के लिए पानी के नमूने को लैब भेजा है। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह लगभग 9 बजे बोरदा नहर फाल के पास शव को बहता हुआ देखा और तुरंत थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला। पैर फिसलने से डूबने की आशंका परिजनों ने बताया कि जय कुमार के लापता होने के बाद उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में तलाश की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि नहर में पैर फिसलने से डूबकर मौत हुई होगी, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।