भास्कर न्यूज | बिश्रामपुर अंबिकापुर अनूपपुर सेक्शन में सूरजपुर स्टेशन से पहले झांसी के पास किलोमीटर 1001/07 में शुक्रवार शाम करीब 7.10 बजे शहडोल अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से बाइक टकरा गई। घटना के बाद पावर इंजन में तकनीकी खराबी के कारण शहडोल अंबिकापुर ट्रेन 18755 करीब आधे घंटे तक मौके पर फसी रही। रेल कर्मियों के पहुंचने और सुधार करने के बाद करीब आधे घंटे बाद शहडोल ट्रेन अंबिकापुर के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि ग्रामीण रेल पटरी से बाइक को उस पार ले जाने का प्रयास कर रहा था, तभी मौके पर ट्रेन पहुंच गई। युवक बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले। अंबिकापुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के लिए आरपीएफ की टीम रवाना हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद घटना के विषय में स्थिति क्लियर होगी। हादसे में रेल प्रबंधन को कितना नुकसान हुआ है, इसका रेल अधिकारी आंकलन कर रहे हैं। बता दें कि अभी साल भर पहले भी इसी तरह की एक घटना में रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन इंजन से टकराकर बाइक पूरी तरह जल गई थी।