छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी पार हांदावाड़ा गांव के जंगल में भालू के हमले से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। 10 साल के बेटे ने भालू से अपने पिता की जान बचाई है। डंडे से भालू को पीट-पीटकर भगा दिया। अब युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, हांदावाड़ा के रहने वाले वंजाराम नेताम अपने 10 साल के बेटे दीपेंद्र समेत अन्य गांव के लोगों के साथ जंगल से बांस लेने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वहां एक भालू ने उनपर हमला कर दिया। भालू वंजाराम नेताम को नोचने लगा। पिता को देख 10 साल के दीपेंद्र ने हिम्मत दिखाई और उसने अपने पास रखे लाठी-डंडे से भालू को मारने लगा। बेटे की बहादुरी से बची पिता की जान बेटे की बहादुरी का नतीजा रहा कि भालू जंगल की तरफ भाग गया और युवक की जान बच गई। वहीं बेटा दौड़ कर दूसरी तरफ गया जहां गांव के अन्य ग्रामीण भी थे। गांव वालों को भालू के हमले की जानकारी दी गई। मौके पर गांव के लोग पहुंचे। वे लोग घायल वंजाराम को गांव ले आए। फिर इस इस घटना की जानकारी 108 के कर्मचारियों को दी गई। कुछ देर बाद एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। उसे सिर में गहरी चोट आई है। छत्तीसगढ़ में भालू हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए ‘गोकुलधाम’ में घुसे 2 भालू…लोगों ने बचाई जान:कांकेर में लिफ्ट खोलने की कोशिश करते CCTV में दिखे; सीढ़ी से ऊपर भी चढ़े भालू छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बार फिर भालुओं का रिहायशी इलाके में घूसने का वीडियो सामने आया है। इस बार दो भालू एक अपार्टमेंट में ही घुस गए। काफी देर तक वे पार्किंग एरिया में घूसते रहे इस दौरान वे लिफ्ट के दरवाजे को खोलने की भी कोशिश की।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *