इतना सक्सेसफुल फिल्मी करियर होने के बावजूद बबीता कपूर ने फिल्मी दुनिया को अलविदा क्यों कह दिया. इस सवाल का जवाब वो सभी लोग जानते होंगे जो कपूर खानदान की परंपरा से वाकिफ हैं. असल में कपूर खानदान की ये परंपरा रही थी कि उनके घर की बहू या बेटियां कभी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. इस वजह से से साल 1971 में रणधीर कपूर से शादी के बाद बबीता ने फिल्मी दुनिया में काम नहीं किया. कपूर घराने की इस परंपरा को तोड़ा भी सबसे पहले करिश्मा कपूर ने ही था.