दंतेवाड़ा| घर में चाकू से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को प्रार्थी पवन शर्मा निवासी गीदम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जनवरी की रात दंतेवाड़ा निवासी नंदकिशोर मंडावी ने किसी बात को लेकर मतभेद होने से बदला लेने घर में घुसकर चाकू से जान से मारने प्रार्थी, उसकी पत्नी व बेटी पर हमला कर घायल कर दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नंदकिशोर मंडावी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।