पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत हथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में वहां के ठेकेदार से लूट का मामला सामने आया है। चार आरोपी चोरी की नियत से फैक्ट्री के अंदर घुसे थे। उन्होंने वहां सो रहे ठेकेदार से चाकू की नोक पर 4400 रुपए लूट लिए और भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि एलआईजी 60, हाउसिंग बोर्ड उमदा निवासी एजाज ने उसके साथ लूट की एफआईआर दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि वह सुनिता गोयल के प्लाट नंबर 97 इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में बाउंड्रीवाल का काम देख रहा है। काम खत्म होने के बाद रात में वो और उसका मिस्त्री हेमंत भारती रात में वहीं रुकते हैं। 21 दिसंबर 2024 की रात को वो घर से कार लेकर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज के लिए निकला। उसने रास्ते में अपने मिस्त्री हेमंत भारती को भी साथ लिया। इसके बाद रात 11 बजे हेमंत भारती फाउंडेशन के अंदर बने झोपड़ी में सोने चला गया। ठेकेदार अपनी कार के अंदर ही सो गया। आधीरात के बाद लगभग 2.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कार के पास आया और कार के दरवाजा को जोर जोर से पीटने लगा। कार का दरवाजा खोला तो सामने खड़े व्यक्ति ने चाकू दिखाकर कहा कि तुम्हारे पास जो भी है दे दो नहीं तो तुम्हे जान से मार दूंगा। इस दौरान चाकू दिखाने वाले आरोपी ने हमला भी किया। ठेकेदार ने किसी तरह अपने आपको बचाया। इसी दौरान उसके और साथी कार के गेट को खोल लिए और चाकू की नोक पर ठेकेदार की जबरदस्ती तलाशी ली। इसके बाद उसके पैंट की जेब से 4400 रुपए लूट लिए और वहां से भाग गए। आरोपियों के साथ एक व्यक्ति और था जो बाहर बाइक लेकर खड़ा था। पुलिस आरोपीयों की तलाश में लगी है।