जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा और कमरीद मुख्य मार्ग में रास्ता रोककर पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे से 50 हजार रुपए की लूट की गई थी। मामले में फरार 2 आरोपी कोमल कश्यप, राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है। रास्ते में रोककर लूटे थे रुपए दरअसल, 15 दिसंबर को पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे किसी काम से चांपा के कोटाडाबरी आया हुआ था। उसी शाम 7.45 बजे वह काम खत्म कर अपने घर सरगांव जाने के लिए निकला। इस बीच कमरीद गांव के मेन रोड से लगे नहर के पास 3 अज्ञात लोगों ने उसे रोक और गाली-गलौज करते लगे। जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। इसके बाद बैग में रखे 50 हजार रुपए को लूट कर फरार हो गए। सरगांव थाने में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। एक पहले ही गिरफ्तार, 2 फरार थे इस दौरान संदेही दीपक कुमार कश्यप को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने अन्य 2 साथी कोमल कश्यप, राहुल कुमार के साथ लूट करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपी को उनके गांव गौद से पकड़ा। दोनों आरोपी कोमल कश्यप (24) ,राहुल कुमार निर्मलकर (22) को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *