इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह 1 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह में कुल 4,191 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 16 स्वर्ण, 18 रजत एवं 4 कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल रमेन डेका करेंगे अध्यक्षता, डॉ. वांगा शिवा रेड्डी देंगे दीक्षांत उद्बोधन समारोह का आयोजन कृषि महाविद्यालय स्थित कृषि मंडपम में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रमेन डेका इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. वांगा शिवा रेड्डी दीक्षांत उद्बोधन देंगे। साथ ही, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल विद्यार्थियों को दीक्षोपदेश देंगे। भव्य शोभायात्रा भी होगी आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान एक विशेष दीक्षांत शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, पदाधिकारी एवं विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्र होंगे सम्मानित शैक्षणिक वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को पदक एवं उपाधियां वितरित की जाएंगी। 818 छात्रों को मिलेगा ऑनर्स प्रमाण पत्र दीक्षांत समारोह में 818 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी ऑनर्स प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को मेडल इस मौके पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को