प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को तेलंगाना पहुंचे। पीएम मोदी ने हैदराबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी से मुलाकात नहीं की, जो कि यह मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao, KCR) ने गुरुवार को बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के आवास पर उनके साथ बैठक की। बैठक में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे। इस बैठक की जानकारी देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवगौड़ा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की है।

माना जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के साथ केसीआर की बैठक भाजपा विरोधी नेताओं को एक साथ लाने और 2024 के आम चुनावों से पहले तीसरा मोर्चा बनाने के उनके प्रयास का एक हिस्सा है। इससे पहले पिछले हफ्ते वह नई दिल्ली में थे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

यह दूसरी बार है जब सीएम ने तेलंगाना पहुंचने पर पीएम मोदी से नहीं की मुलाकात

केसीआर की बेंगलुरू यात्रा ऐसे दिन हुई है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद में इंडियन स्कूल आफ बिजनेस (ISB) की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर हैं। यह दूसरी बार है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर प्रोटोकाल का उल्लंघन करते हुए पीएम मोदी से मुलाकात नहीं की है। फरवरी में केसीआर ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी से मुलाकात नहीं की थी। जब वह मुचिंतल में समानता की मूर्ति का अनावरण करने के लिए पीएम मोदी हैदराबाद गए थे। इस दौरान राव ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *