भास्कर न्यूज | कुकदूर जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान व उपचार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुकदूर क्षेत्र के ग्राम लोखान में शिविर का आयोजन किया गया। पंडरिया बीएमओ डॉ.अनामिका पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को गिट्टी खदान लोखान में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। लोगों को टीबी (क्षय रोग) और कुष्ठ रोग के संबंध में जानकारी दी गई शिविर में 63 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 16 व्यक्तियों का हीमोग्लोबिन (एचबी) स्तर जांचा गया। 16 श्रमिकों का सिकल सेल परीक्षण किया गया, जिसमें एक व्यक्ति सिकल सेल पॉजिटिव पाया गया। संबंधित मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में परामर्श और उपचार के लिए भेजा गया। टीबी और सिकल सेल जैसी बीमारी से सावधानी, बचाव, लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ.अनामिका पटेल ने बताया कि लगातार दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, बुखार आना, वजन में कमी होना, अत्यधिक थकान महसूस करना ये टीबी के लक्षण है। टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है,लेकिन इसके लिए दवा का पूरा कोर्स करना बेहद जरूरी है। लोगों को यह भी बताया गया कि टीबी का उपचार सरकार द्वारा पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है। सही समय पर जांच व इलाज से इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।अपने परिवार के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं। लंबे समय तक खांसी की अनदेखी न करें। बचाव के उपाय बताए गए सीएचसी कुकदूर प्रभारी डॉ. प्रसंगीना साधु ने श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें टीबी और सिकल सेल जैसे रोगों से बचाव के उपाय भी बताए। टीबी जैसी बीमारी को हराने के लिए सही जानकारी व समय पर उपचार सबसे बड़ा हथियार है। निक्षय निरामय अभियान हर घर तक स्वास्थ्य, हर व्यक्ति के लिए सुरक्षा टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा। स्वास्थ्य कर्मी संभावित मरीज की पहचान कर उन्हें जांच व उपचार के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ वयोवृद्ध व्यक्ति के लिए भी यह अभियान चलाया जा रहा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *