बालोद में स्कूली बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 साल के एक छात्र की मौत हो गई, वही चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। मामला बालोदा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक निपानी गांव के पास ये हुआ है, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया मंगलवार सुबह ड्राइवर संजू साहू अपनी टाटा मैजिक में छात्रों को बैठाकर आत्मानंद स्कूल के लिए रवाना हुआ था। इस बीच सोन्हपुर से निपानी की ओर जाने के दौरान मैजिक पलट गई। जिसमें बेलोदी के रहने वाले कुणाल साहू की मौत हो गई। वहीं चार बच्चे घायल हो गए, जिनका इलाज धमतरी में चल रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में हत्या कृत करने का मामला पंजीबद्ध किया गया है, गुरूर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के वक्त वैन में लगभग 12 बच्चे सवार थे। वहीं कुणाल मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है।