कांकेर| गंवरसिल्ली में अधिकारी-कर्मचारी संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला गंवरसिल्ली व सिंगारवाही के कक्षा 5वीं, 8वीं, प्रयास व नवोदय में चयन परीक्षा के लिए 25 छात्र-छात्राओं को निशुल्क गाइड वितरण किया। कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक पतिराम मंडावी, नारद कुंजाम, रामसाय मरकाम, रूपेश ठाकुर थे। इस मौके पर 28 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर चयनित भारतीय सेना के जवानों को स्मृति चिह्न व वेणुका नेताम को प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर, वेद प्रकाश नेताम को जवाहर नवोदय विद्यालय करप एवं भूपेश नेताम को विवेकानंद विद्या पीठ रायपुर में चयन होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रमा नेताम, भगवान सिंह टेकाम, देऊराम मरकाम, सूरज कोड़ोपी, गौरी शंकर कोड़ोपी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगेश्वरी नेताम व अन्य रहे।