बालोद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आत्मज्ञान भवन आमापारा बालोद में नए वर्ष का स्वागत खुशियां मनाते हुए किया गया। जिसमें बालोद एवं आसपास के गांव के लोग परमात्म घर से अपने नये दिन एवं नये साल की शुरुआत करने पहुंचे। नये साल की मुबारक देते हुए संस्था की मुख्य संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा नए वर्ष में अपने पुराने, स्वभाव, संस्कार को समाप्त कर नई दैवीय दुनिया में जाने के लिए दिव्य गुण व दिव्य शक्तियों को धारण करने का संकल्प लेना है। यह जनवरी मास विशेष तपस्या मास के रूप में मनाया जाता है। इस तपस्या मास में सभी ब्रह्माकुमार एवं ब्रह्माकुमारी बहने विशेष तपस्या करते है। इस तरह नए वर्ष के अवसर पर केक कटिंग भी किया गया। साथ ही बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।