Brian Lara in West Indies review: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी उलटफेर देखने को मिला। वेस्टइंडीज का सुपर-12 में न पहुंच पाना इनमें से एक था।
West Indies T20 World Cup review: वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brain Lara) को तीन सदस्यीय पैनल में शामिल किया गया है, जो हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कैरेबियाई टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा करेगा। दो बार की चैंपियन टीम सुपर-12 (Super 12) में नहीं पहुंच पाई थी। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी में टीम क्वालीफायर से ही बाहर हो गई।
पैनल में मिकी आर्थर भी
इस पैनल में दो अन्य सदस्य पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) और हाई कोर्ट के जज पैट्रिक थॉम्पसन जूनियर (Justice Patrick Thompson Jr ) हैं। यह पैनल बताएगा कि ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज के लिए क्या गलत हुआ और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बोर्ड के लिए एक रिपोर्ट तैयार करेगा।
टी20 विश्व कप में सिर्फ 1 मैच जीत पाई कैरेबियाई टीम
वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप के राउंड-1 के दौरान सिर्फ एक जीत हासिल की। टीम ने होबार्ट में जिम्बाब्वे को हराया था। निकोलस पूरन की अघुआई वाली टीम ने 19वें ओवर में अफ्रीकी टीम को 122 रन पर आउट कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम ने 7 विकेट पर 153 रन बनाए थे। सुरर-12 में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के पहुंचने के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
लारा के नाम 400 रन की पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रायन चार्ल्स लारा दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटरों में शामिल हैं। उनकी विश्व के महानतम बल्लेबाजों में होती है। 53 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने करियर के दौरान 34 टेस्ट शतक लगाए थे। वनडे में 19 शतक लगाए। उनके नाम एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी। 18 साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है।