India Squad For U19 Women’s T20 World Cup: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में 5 मैच की द्विपक्षीय टी20 सीरीज भी खेलेगी। उस अंडर-19 महिला टी20 की कमान भी शैफाली वर्मा को दी गई है।
ICC U19 Women’s T20 World Cup: दो टेस्ट, 21 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अनुभव रखने वाली शैफाली वर्मा (Shafali Verma) 14 से 29 जनवरी 2023 तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में होने वाले पहले महिला अंडर-19 विश्व कप में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार 5 दिसंबर 2022 को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (U-19 Women’s T20 World Cup) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को लेकर टीम (India Team) का ऐलान किया। शैफाली के साथ टीम में विस्फोटक विकेटकीपर-बैटर (Explosive Wicketkeeper-Batter) ऋचा घोष (Richa Ghosh) को भी शामिल किया गया है। ऋचा ने अपने सीनियर करियर में 17 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं।
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, अखिल भारतीय महिला चयन समिति () ने दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 महिला टीम के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय टी20 सीरीज और आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम का चयन किया है। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 (ICC U-19) महिला T20 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका (South Africa), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और स्कॉटलैंड (Scotland) के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।
हर समूह की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी। वहां टीमों को 6-6 के दो समूहों में रखा जाएगा। फिर हर समूह की शीर्ष दो टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दोनों सेमीफाइनल (Semi-Finals) मुकाबले 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का फाइनल (Final) भी इसी मैदान पर 29 जनवरी को खेला जाएगा।
शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 महिला द्विपक्षीय सीरीज 27 दिसंबर से 4 जनवरी 2023 के बीच खेली जानी है। द्विपक्षीय सीरीज में भी भारत की कमान शैफाली वर्मा संभालेंगी।
शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (WK), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव , मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।