टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाना पड़ा था. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड को भी पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. जो भी टीम इस मैच को हारेगी उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा. आइए जानते हैं टीम इंडिया के लिए अगले मैच में खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का डरावना रिकॉर्ड:
भारत और न्यूजीलैंड की टीम T20 वर्ल्ड कप में अबतक दो बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों बार भारतीय टीम को कीवी टीम से शिकस्त खानी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला साल 2007 में खेला गया. इस मुकाबले में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं दोनों टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा मुकाबला साल 2016 में खेला गया. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ 47 रनों से शिकस्त खानी पड़ी थी.
बता दें भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 के बाद से आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत नसीब नहीं हुई है. इस दौरान दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं. इन पांचों मुकाबलों में से कीवी टीम ने चार मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है. दोनों टीमों के बीच जो मैच बेनतीजा रहा वो आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के ग्रुप में खेला जाने वाला था.
इतिहास बदलना चाहेगा भारत
31 अक्टूबर को भारत हर हाल में न्यूजीलैंड को हराना चाहेंगा, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक मैच हार चुकी हैं. ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर वाला होगा. भारत के पास एक सुनहरा मौका है टीम इंडिया कीवी टीम को परास्त कर इतिहास बदलना चाहेगी.