बालोद| डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नर्राटोला में 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मंगलवार को युवती की लाश कमरे में मिली। गले में चोट के निशान होने से हत्या की आशंका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में वह पत्नी के साथ सो रहे थे, उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था। उनके बेटे के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था।