Bihar Politics Update: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजे गए सुशील मोदी को रणनीति, क्षमता और राजनीतिक सूझबूझ के लिए जाना जाता है। वह तथ्य जुटाकर विरोधियों पर हमला करते हैं।

‘अगर सुशील मोदी वहां होते, तो मामला अलग होता’ यह कहना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का था, जिन्होंने हाल ही में एक फैसले से भारतीय जनता पार्टी और बिहार की राजनीति बदल दी। कहा जा रहा है कि मोदी के बिहार छोड़ते ही राज्य में सियासी हालात तेजी से बदल गए। दरअसल, उनका कद बिहार की राजनीति में काफी बड़ा माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़े मामलों में घेरने से लेकर महागठबंधन को घुटनों पर लाने में मोदी की बड़ी भूमिका रही है। अब विस्तार से समझते हैं कि आखिर उनकी गैरमौजूदगी का कैसे असर भाजपा पर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *