नवपदस्थ सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय सरगुजा में विधिवत पदभार ग्रहण किया। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे सरगुजा संभाग में एसडीएम एवं कलेक्टर के पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वे बुधवार को संभागीय समीक्षा बैठक लेंगें। कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा के आगमन पर संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर संभागायुक्त का स्वागत किया। दुग्गा इससे पूर्व सचिव, आदिम जाति विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास के पद पर पदस्थ थे। संभाग में पहले रह चुके हैं एसडीएम व कलेक्टर
कमिश्नर दुग्गा ने पदभार ग्रहण कर मां महामाया मंदिर में दर्शन किया ओर संभाग की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
नरेंद्र कुमार दुग्गा इसके पूर्व अंबिकापुर और सूरजपुर में एसडीएम और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र के रिटायर होने के बाद हाल ही में राज्य शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत नरेंद्र दुग्गा को सरगुजा संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। बुधवार को लेंगे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, सरगुजा संभागायुक्त कार्यालय अंबिकापुर के सभाकक्ष में 08 जनवरी को संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक सुबह 11.30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *