कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में कलेक्टर कैंप में जिले के बीएमओ, बीईओ से विकासखंडवार 15 से 17 वर्ष के स्कूली बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कार्य के प्रगति की जानकारी ली। 15 से 17 वर्ष के बच्चे का जिले में 49742 का लक्ष्य है जिसमें 26152 को वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है। कलेक्टर ने सभी बीएमओ एवं बीईओ को स्कूल त्यागी बच्चों का सर्वे कर तथा शेष बच्चे जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, बीएमओ से समन्वय कर वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिनका पहला डोज लग चुका है उनका भी निश्चित समयावधि में कोरोना का दूसरा डोज लगाने के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, पटवारी, कोटवार, सभी फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य लोगों का जिनका 22 अप्रैल 2021 तक कोरोना का वैक्सीनेशन लग चुका है उन्हें अनिवार्य रूप से प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिए तथा इसके लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर पर विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक है एवं एक जीवन रेखा है। इस पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए जिस से संबंधित व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम रजक, सीएमएचओ डॉ. आर.एस. सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की, डीईओ श्री विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह, डॉ. अजय मरकाम एवं सर्व बीएमओ, बीईओ उपस्थित थे।