कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बिहारपुर क्षेत्र के दुरस्त गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बेदमी तड़के सुबह पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थागत प्रसव की जानकारी लेकर प्रसव कक्ष का अवलोकन किया एवं कार्यरत स्वस्थ कर्मचारियों की संख्या से अवगत हुए। कलेक्टर ने डिलीवरी की सुविधा के लिए अलग डिलीवरी कक्ष एवं टॉयलेट बनाने संबंधित एजेंसी से कार्य प्रारंभ कराने सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने एएनएम के सफलतापूर्वक संस्थागत प्रसव कराने के कार्य की सराहना की तथा निरंतर अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी व्यवस्था एवं बिजली समस्या से अवगत हुए तथा निराकरण करने आश्वस्त किया है।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पंचायत भवन, राशन दुकान, सामुदायिक शौचालय भवन का भी अवलोकन किया तथा ग्राम वासियों की मांग पर पुराने जर्जर हुए पंचायत भवन को उपयोग में लाने मरमत कर सीट लगाने रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र स्थित पुराने भवन को भी मरम्मत कर शीट लगाने कहां जिससे मरीजों के परिजनों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने पुराने स्कूल भवन जो जर्जर हो गए हैं उन्हें मरम्मत कर रंग रोगन करने के निर्देश दिए तथा परिसर में वृक्षारोपण कर एक गेट लगाने पंचायत सचिव को कहा जिससे परिसर सुरक्षित रह सके। कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से पेंशन, राशन, मजदूरी भुगतान संबंधी विषयों से अवगत हुए। ग्रामीणजनों ने गांव में बिजली समस्या, पानी एवं मोबाइल टावर की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हाई मास सोलर लाइट शीघ्र लग जाने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने ग्रामीण जनों की मांग पर जोझा तिर्रा झरना का अवलोकन किया तथा संग्रहण की मांग को सर्वे कराकर उचित कार्यवाही हेतु ग्रामीण जनों को आश्वस्त किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, तहसीलदार एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।