दौरे में आए अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उसके प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए 100 ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर बिश्रामपुर के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बेड व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पानी, बिजली, दवाई की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निरंतर कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने निर्देशित किया है। उन्होंने चिकित्सीय स्टाफ को हमेशा अलर्ट रहकर निरंतर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसडीएम श्री रवि सिंह, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, श्रीमती माधुरी अचला, डॉक्टर प्रशांत सिंह सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *